BIC 06|| 2 कुरिन्थियों 8:9 (2 Corinthians 8:9) || Part 2
1- यीशु किन बातों में धनी था?
इफिसियों 1:22-23, कुलुस्सियों 1:15,17, 2:3,9, यूहन्ना 1:1, 10:30, इब्रानियो 1:3, प्रकाशितवाक्य 1:8, 19:16, 22:13

-आदि और अन्त, अल्फा और ओमेगा
-परमेश्वर का प्रतिरूप
-परमेश्वर के तत्व की छाप
-सृष्टिकर्ता
-हर एक बातों में प्रथम
-बुद्धि और ज्ञान कि भरपुरी
-शिरोमणि

2- यीशु कैसे निर्धन/कंगाल बना
फिलिप्पियों 2:6-7, यशायह 53

-दास का रूप धारण किया
-मनुष्य का रूप धारण किया
-परमेश्वर के तुल्य होने को अपने वश में रखने की वस्तु न समझा
-महिमा और आदर के स्थान को त्यागा
-क्रूस की मृत्यु को सहा
-हमारा मेल परमेश्वर पिता से किया

देखिये, सीखिए और शेयर कीजिये !