Preached By Father: Vineet

Maha Kripa Satsang held on 6th Dec'2019 where father Vineet preach the word of God and explain to us how God left us and Qualities of God...

Revelation 21:3-4

And I heard a loud voice from the throne saying, “Look! God’s dwelling place is now among the people, and he will dwell with them. They will be his people, and God himself will be with them and be their God. ‘He will wipe every tear from their eyes. There will be no more death’[a] or mourning or crying or pain, for the old order of things has passed away.”

प्रकाशित वाक्य 21:3-4
तभी मैंने आकाश में एक ऊँची ध्वनि सुनी। वह कह रही थी, “देखो अब परमेश्वर का मन्दिर मनुष्यों के बीच है और वह उन्हीं के बीच घर बनाकर रहा करेगा। वे उसकी प्रजा होंगे और स्वयं परमेश्वर उनका परमेश्वर होगा।
21:4उनकी आँख से वह हर आँसू पोंछ डालेगा। और वहाँ अब न कभी मृत्यु होगी, न शोक के कारण कोई रोना-धोना और नहीं कोई पीड़ा। क्योंकि ये सब पुरानी बातें अब समाप्त हो चुकी हैं।”

Isaiah 63:15-17
Please, look down from the heavens.
See what is happening now.
Look down at us from your great and holy home in heaven.
Where is your strong love[a] for us?
Where is your compassion?
Why are you hiding your kind love from me?
Look, you are our father!
Abraham does not know us.
Israel does not recognize us.
Lord, you are our father!
You are the one who has always saved us!
Lord, why are you pushing us away from you?
Why are you making it hard for us to follow you?
Come back to us!
We are your servants.
Come to us and help us!
Our tribes belong to you.

यशायाह 63:15-17
हे यहोवा, तू आकाश से नीचे देख। उन बातों को देख जो घट रही हैं! तू हमें अपने महान पवित्र घर से जो आकाश मैं है, नीचे देख। तेरा सुदृढ़ प्रेम हमारे लिये कहाँ है तेरे शक्तिशाली कार्य कहाँ है तेरे हृदय का प्रेम कहाँ है मेरे लिये तेरी कृपा कहाँ है तूने अपना करूण प्रेम मुझसे कहाँ छिपा रखा है
देख, तू ही हमारा पिता है! इब्राहीम को यह पता नहीं है कि हम उसकी सन्तानें हैं। इस्राएल (याकूब) हमको पहचानता नहीं है। यहोवा तू ही हमारा पिता है। तू वही यहोवा है जिसने हमको सदा बचाया है।
हे यहोवा, तू हमको अपने से दूर क्यों ढकेल रहा है तू हमारे लिये अपना अनुसरण करने को क्यों कठिन बनाता है यहोवा तू हमारे पास लौट आ। हम तो तेरे दास हैं। हमारे पास आ और हमको सहारा दे। हमारे परिवार तेरे हैं।


Source: The BIBLE

Music Source: www.bensound.com

Digital Team:
Created & Edit: Sidhant Victor
Associate & Graphic Design: Nitin Lakra